मां की ममता अनोखी है



साउथ की एक फिल्म का बहुत ही बेहतरीन डायलॉग है इस दुनिया का सबसे बड़ी योद्धा होती है मां ,मां के जैसे कोई नहीं होती और यह बात सच भी है। मां की ममता की कोई कीमत नहीं मां की ममता अतुल्य होती है ।हम इंसानों में मां की ममता आसानी से देख सकते हैं,पर जानवरों मैं भी हमें देखने को मिलता है। साथ ही जानवर अपनी बच्चों को बहुत प्यार करते हैं ।

वह अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं साथ ही जानवर दूसरों के बच्चे को भी गोद लेते हैं ।एक घटना ऐसी सामने आई थी जिसमें एक हिरण ने नवजात बछड़े को जन्म दिया ।वहीं पर एक शेरनी ने उन पर हमला कर दिया हिरण अपनी जान बचाने के लिए अपने नवजात बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गई पर शेरनी ने उस नवजात हिरण को गोद ले लिया और उसका ख्याल रखने लगी। शेरनी हिरण की देखभाल करते हुए बहुत साल बिता चुकी थी और वह खुद भी शाकाहारी बन चुकी थी ।

मां प्रथम गुरू होती है और  दुनिया मे रहने और जीने कि शिक्षा देती है।इस बात का प्रमाण हमें जिराफ के जरिए मिलता है।माता जिराफ अपने नवजात शिशु को लात मारती है ताकि वह उठ खड़ा हो सके और चलना सीखे। ऐसे ही बाज भी अपने नवजात शिशु को पंजों में पकड़ कर उसे आसमान में ले जाती है और उसे ऊपर से छोड़ती है वह अपने बच्चे के ऊपर ही ऊपर उड़ती रहती है और एक निश्चित ऊंचाई पर आने के बाद अपने बच्चे को वापस पकड़ लेती है। इस तरह बाज अपने बच्चों को ऊंचाई के डर से बाहर निकलती है और समय आने पर वह उनका पीछा करना भी छोड़ देती हैं ।ताकि वह अपने दम पर उड़ना सीखे ।

मां की ममता का एक और किस्सा सामने आया है जिससे हमे सीख मिलती है कि सबसे बड़ी योद्धा होती है मां । एक जंगल में बहुत ही भीषण आग लग गई। उस जंगल में एक मादा पक्षी ने अपने अंडे दिए थे। इस भीषण आग में वह माता अपने अंडों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं हुई और उस आते हुए भीषण आग को झेलने के लिए तैयार खड़ी हुई ।वह अपने बच्चों के लिए ढाल बनकर खड़ी रही और उस भीषण आग में खुद जल गई पर अपने बच्चों को बचा लिया ।मां की ममता बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है।

एक मां होना बहुत ही मुश्किल और मेहनत का काम होता है  उनके पास अपने परिवार का ख्याल रखने की जिम्मेदारी होता है मां परिवार पर आने वाली हर समस्या को अपने ऊपर ले लेती है इसका उदाहरण एक मादा बिल्ली के द्वारा दिया जा सकता है जो अपने बच्चे को तीन कुत्तों से बचाने के लिए खुद उन कुत्तों से  भीड़ गई और उन्हें अपने बच्चे से दूर भगाया एक और किस्सा सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें देखने को मिला एक मादा चूहा अपने बच्चों को एक सांप से बचाने के लिए उस सांप से भिड़  चुकी है और उसे अच्छी टक्कर देकर उसे दूर  भगाती है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज लाइक कीजिए और कमेंट कीजिए साथ ही अपने दोस्तों को शेयर कीजिए

Share on Whatsapp

1 comment:

  1. Very nice bro I really like it tune kabhi bataya nhi itna
    sundar likh leta hai yrr mai to tera hi fan ho gaya
    bahut hi sundar likha hai bhai.............❤❤

    ReplyDelete

Popular Posts